इन्द्री विजय कांबोज।।
विश्व प्रसिद्ध सामाजिक संस्था निफा द्वारा संखला क्लासेस के साथ संयुक्त रूप से करनाल जिले में स्कूल लेवल पर लगभग 18000 बच्चों द्वारा लेवल 1 की परीक्षा के बाद जिला स्तर पर लेवल 2 परीक्षा ली गई जिसमें लगभग 40 स्कूलों के 1000 बच्चों ने भाग लिया। इस लेवल 2 की परीक्षा में शहीद ऊधम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 31 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 2 छात्रों द्वारा प्रथम 2 स्थान हासिल किए गए। इस परीक्षा में भविका कम्बोज पुत्री पवन कम्बोज ने केटीएसई एग्जाम मे प्रथम स्थान एवं देव कंबोज पुत्र रघबीर सिंह द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता,स्कूल व इंद्री हल्के का नाम रोशन किया है।.
गौरतलब है कि ये दोनों विद्यार्थी 10+2 नॉन मेडिकल के छात्र है । भविका कंबोज एवं देव कंबोज को निफा एवं संखला द्वारा संयुक्त रूप से उपहार के रूप में 57600 रूपये,1 लैपटॉप, एक टैब, मैडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए। इस अवसर पर शहीद उधम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजमेंट, प्रिंसिपल एवं स्टाफ द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।