इन्द्री विजय कांबोज।।
शहीद उधम सिंह समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी 26 दिसम्बर को शहीद उधम सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष नम्बरदार मेहर सिंह निर्मल की अध्यक्षता में इन्द्री में बैठक कर रणनीति तय की गई। इस अवसर पर हरियाणा काम्बोज सभा और निफा के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय भी किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए शहीद उधम सिंह समिति के अध्यक्ष मेहर सिंह निर्मल ने बताया कि वीरवार 26 दिसम्बर को इन्द्री नगरपालिका परिसर स्थित शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर सुबह 9 बजे शहीद उधम सिंह जयंती समारोह का शुभारम्भ हवन-यज्ञ के साथ होगा। इस मौके पर शहीद को श्रद्धांजलि देकर प्रसाद वितरण कर समारोह का समापन होगा। इसके बाद नगरपालिका परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वर्ग,धर्म व जाति और सभी राजनीति दलों के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करने का निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद सब के होते हैं। शहीद उधम सिंह ने निर्दोष भारतीयों के खून का बदला विदेशा में जाकर लिया था। ऐसे महान सपूत को नमन् करने के लिए हम सबको पूरी निष्ठा भाव के साथ कार्यक्रम में शिरकत करनी चाहिए। उन्होंने लोगों ने अपील की कि वह इस कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद को नमन् करें।
इस मौके पर पूर्व मन्त्री भीम मेहता, सचिन बुढऩपुर, अश्विनी कुमार, कृष्ण लाल, सतबीर सिंह और मनोज काम्बोज ने भी अपने विचार रखकर शहीद उधम सिंह जयंती समारोह को कामयाब बनाने का आहवान किया।