इन्द्री विजय काम्बोज || शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी, करनाल में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक पियर टीम का दौरा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक दिन ने महाविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक और अधोसंरचना क्षमताओं का आकलन करते हुए कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। नैक पियर टीम में चेयरपर्सन प्रोफेसर के. आर. एस समबसिवा राव, पूर्व वाइस चांसलर मिजोरम यूनिवर्सिटी, मिजोरम, आंध्र प्रदेश से, कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रमेश एन. रजिस्ट्रार, रसायन विभाग, रीवा यूनिवर्सिटी, कर्नाटक से और सदस्य के रूप में डॉ रबी नारायण कर, प्रिंसिपल श्यामलाल कॉलेज, शाहदरा दिल्ली से शामिल रहे l नैक पियर टीम के आगमन पर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ महेन्द्र सिंह बागी एवं कॉलेज काउंसिल के सदस्यों डॉ राजीव कुमार गुप्ता, डॉ अनिल ढिल्लो, डॉ राजकुमार, डॉ करमबीर, डॉ रणबीर, एवं नैक कोऑर्डिनेटर डॉ दीपा शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर से उनका स्वागत किया। सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने गर्मजोशी से नैक पियर टीम स्वागत किया। नैक पियर टीम के महाविद्यालय में आगमन पर एन सी सी के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर कॉलेज काउंसिल के सदस्य एवं एन. सी. सी. के प्रभारी कैप्टेन डॉ रणबीर सिंह की अगुवाई में दिया गया।तदोपरांत अतिथियों के द्वारा शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।महाविद्यालय में नैक पियर टीम के आगमन पर विभिन्न प्रदर्शनिया आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी, हरियाणवी संस्कृति की झलक प्रदर्शनी एवं शहीदों की स्मृति शामिल रही। महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. महेन्द्र सिंह बागी ने उद्घाटन भाषण में संस्थान की उपलब्धियों, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
शैक्षणिक मूल्यांकन नैक पियर टीम ने पहले सत्र में सेमिनार हॉल में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेन्द्र सिंह बागी एवं आइक्यूएसी एवं नैक कोऑर्डिनेटर डॉ दीपा शर्मा द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेसेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालय की पांच वर्षो की गतिविधियां एवं उपलब्धियां प्रस्तुत की गई। इसके बाद सभी स्नातकोत्तर विभागों के विभाग अध्यक्षों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशंस दी गई। नैक पियर टीम ने महाविद्यालय के स्नातकोत्तर शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण किया। नैक पियर टीम ने शिक्षकों और विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं भूतपूर्व छात्रों के साथ संवाद किया और शिक्षण पद्धतियों, पाठ्यक्रम क्रियान्वयन और शोध कार्यों का आकलन किया। प्रत्येक विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई शैक्षणिक रिपोर्ट्स और छात्रों के प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा की गई।नैक पियर टीम ने छात्र-शिक्षक संवाद को प्रभावी बनाने और शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। दूसरे सत्र में नैक पियर टीम ने महाविद्यालय की अधोसंरचना का निरीक्षण किया। टीम ने स्मार्ट कक्षाओं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं और आई. सी. टी.संसाधनों का निरीक्षण किया। खेल सुविधाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध बुनियादी ढांचे का भी आकलन किया गया। टीम ने परिसर की स्वच्छता, हरित पहल और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रयासों की सराहना की। सांस्कृतिक संध्या उत्सव में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रस्तुतियां दीं। इनमें नृत्य, नाटक और गायन का प्रदर्शन शामिल था। नैक पियर टीम ने हरियाणवी संस्कृति की सराहना की। छात्रों ने अपने नवाचार और रचनात्मकता से नैक पियर टीम को प्रभावित किया। टीम ने पहले दिन के निरीक्षण के बाद महाविद्यालय की गुणवत्ता, शैक्षणिक गतिविधियों और छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। नैक पियर टीम ने सुझाव दिया कि महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अनुसंधान और सामुदायिक सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर सकता है l दिन के अंत में महाविद्यालय प्रशासन और टीम के बीच एक चर्चा आयोजित की गई, जिसमें अगले दिन की मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाई गई। प्राचार्य ने नैक पियर टीम का धन्यवाद किया और उनके मार्गदर्शन का लाभ उठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस ऐतहासिक अवसर पर महाविद्यालय में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्य मौजूद रहे।