23 दिसंबर को इंद्री अनाज मंडी में होगा भव्य रैली का आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत: रामकुमार कश्यप

विधायक ने गांव-गांव में पहुंच कर जनता को दिया निमंत्रण, रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह।

इंद्री विजय काम्बोज  ।       विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा की 23 दिसंबर को नई अनाज मंडी इंद्री में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विधायक ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गांव बदरपुर, डबकोली कलां, डेरा हलवाना सिकलीगर में पहुंचकर लोगों को निमंत्रण दिया तथा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार चुनने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधायक का गांवों में पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वह इस विशाल रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रैली की शोभा बढ़ाए।

विधायक एवं चीफ विहिप रामकुमार कश्यप ने धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हल्के की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है ,वे उनका दिल से धन्यवाद करते हैं। वे हल्के की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा की इंद्री हल्के की जनता मेरा परिवार है, उनका ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हल्के में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि हल्के की जनता की जीत है। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार की सोच की है कि प्रदेश के हर वर्ग के हित को ध्यान में रखा जाए। भाजपा की इसी सोच और नीतियों के कारण हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासन में बिना पर्ची बिना खर्ची सरकारी नौकरी देने की नींव रखी गई, अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस नींव को मजबूती प्रदान करते हुए प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में  सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। सरकार ने प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। भाजपा सरकार जनता की खुशहाली और हरियाणा के विकास के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!