फायर सेफ्टी कमेटी द्वारा फायर सेफ्टी विभाग, करनाल ने एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन

इंद्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह बागी के दिशा निर्देशानुसार फायर सेफ्टी कमेटी द्वारा फायर सेफ्टी विभाग, करनाल ने एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। इस अभ्यास में महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों एवं लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । मॉक ड्रिल सुबह 11:00 बजे शुरू हुई। इसके तहत एक कृत्रिम अग्निकांड की स्थिति उत्पन्न की गई, और उपस्थित लोगों को आग से बचने, प्राथमिक चिकित्सा देने, और आपातकालीन सेवाओं को बुलाने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के विभिन्न तरीकों को प्रदर्शित किया और यह बताया कि किस प्रकार अग्निरोधी उपकरणों का सही इस्तेमाल किया जाए। यह अभ्यास लोगों को आग लगने की स्थिति में शांत और संगठित रहने की आवश्यकता को समझाने में सफल रहा। मॉक ड्रिल के दौरान आग बुझाने के यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। पूरी प्रक्रिया 40 मिनट में पूर्ण की गई, जो आपातकालीन प्रतिक्रिया की कुशलता को दर्शाता है।फायर सेफ्टी विभाग के प्रमुख श्री संदीप लाड़वाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य लोगों को आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना है। ऐसी मॉक ड्रिल्स से हम न केवल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाते हैं।” फायर सेफ्टी विभाग ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार की मॉक ड्रिल्स का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा ताकि लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकेl मॉक ड्रिल के अंत में सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया गया और उन्हें फायर सेफ्टी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। कार्य संचालन में फायर सेफ्टी समिति प्रभारी प्रोफेसर संदीप लाड़वाल ,डॉ अनिल कुमारी, प्रो. कुलदीप, प्रो. वंदना सैनी और डॉ सविता रानी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!