इन्द्री विजय काम्बोज ||
किसानों को कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सबसिडी को लेकर आज किसानों द्वारा खरीदे गए यंत्रों की जांच की गई। इस मौके पर काफी संख्या में किसान अपने अपने कृषि यंत्रों को लेकर आए हुए थे। इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि अधिकारी ड़ा. अश्विनी कांबोज ने बताया कि सीआरएम के अंतगर्त दी जाने वाली सब्सिड़ी की जांच के लिए उपायुक्त द्वारा निधार्रित किए गए किसानों के लगभग सौ यंत्रों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन यंत्रों में सुपर सीडऱ, बेलर, वलचर, कटर इत्यादि है जिन पर पचास प्रतिशत सब्सिड़ी दी जानी है। यह दो किश्तों में दी जाएगी। पूरे हरियाणा में एक साथ आज ही के दिन जंाच की जा रही है। पहली जांच के बाद 70 प्रतिशत सब्सिड़ी दी जाएगी ओर दूसरी वेरीफिकेशन के बाद बकाया तीस प्रतिशत सब्सिड़ी दे दी जाएगी। कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों के कागजों में आधार काडऱ्, बिल,आरसी इत्यादि कई कागजों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान काफी जागरूक है ओर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। इन्द्री में अब की बार आगजनी की घटनाएं बहुत कम हुई है ओर आने वाले समय में इन पर पूर्ण अंकुुश लगाया जाएगा। मेरी किसानों से अपील है कि फानों में आग बिल्कुल भी ना लगाएं ओर अवशेषों को मिट्टी में ही मिलाने का काम करे। इससे भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी। इससे भूमि में मित्र कीटों को बढ़ावा मिलता है। वहीं आग लगाने से पर्यावरण का नुकसान होता है इस मौके पर काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।