आए दिन स्कूलों के शिक्षक व संस्थानों के प्रतिनिधि कर रहे प्राप्त
फूलों की पौध स्कूल सौंदर्यीकरण का बनी मुख्य औजार
इन्द्री विजय काम्बोज ||
गांव रायतखाना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में फूलों की मुहिम के तहत आपसी संस्था व फ्लावर मैन डॉ. रामजी जयमल द्वारा लगाई गई फूलों की 70 से अधिक किस्मों की पौध को प्राप्त करने का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। आए दिन करनाल जिला सहित आस-पास के कईं जिलों के सरकारी स्कूलों से अध्यापकों के दल पौध लेने के लिए आ रहे हैं और अपने स्कूलों में सौंदर्यीकरण की मुहिम को तेज कर रहे हैं। पाठशाला के मुख्य शिक्षक देवेन्द्र सिंह देवा की अगुवाई में स्कूल के शिक्षक सुरेश कुमार, राममेहर, पंकज वर्मा, सोनू, मिड-डे-मील वर्कर सत्या और विद्यार्थी बड़े स्नेह व अपनेपन से विभिन्न संस्थानों से आए अध्यापकों व स्टाफ सदस्यों को पौध प्रदान करते हुए उन्हें पौध की रोपाई करने और देखरेख के बारे में भी निर्देशित करते हैं।
शनिवार को कुरुक्षेत्र जिला के गांव उमरी स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से ललित कला के प्राध्यापक संजीव कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पंजाब सिंह, खेड़ी जाटान से जगदीश कुमार सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने पौध प्राप्त की। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शिक्षक देवेन्द्र देवा ने की। फूलों की मुहिम से जुड़े प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने सोहन लाल द्विवेदी की रचना-लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती-गाई और तमन्ना, साक्षी, दीपिका, खुशी, देवकी, भावना व प्रियांशी सहित विद्यार्थियों ने भी उनका साथ दिया। अरुण कैहरबा ने कहा कि लोगों की कोशिशों ने ही देश-दुनिया की तकदीर बदली है। इतिहास ऐसी शख्सियतों से भरा हुआ है, जिन्होंने कमाल के कारनामे किए और बदलाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। शिक्षा हमें ऐसी सब चीजों से परिचित करवाते हुए प्रेरित करती है। उनहोंने कहा कि फूलों की मुहिम का लगातार होता विस्तार फ्लावर मैन की कोशिशों का प्रतिफल है। आज यह मुहिम पूरे देश भर में फैल चुकी है। रायतखाना स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के लिए गर्व की बात है कि आपका स्कूल इस मुहिम का महत्वपूर्ण केन्द्र बनकर उभरा है।
मुख्य शिक्षक देवेन्द्र सिंह देवा ने कहा कि गत चार सालों से लगातार मुहिम के तहत रायतखाना के स्कूल में फ्लावर मैन द्वारा फूलों की पौध लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत व यमुनानगर जिला के विभिन्न स्कूलों व अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि यहां से पौध प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि करनाल जिला के गांव गोंदर के राजकीय स्कूल से सुभाष चंद, रायपुर रोड़ान, जैनपुर जाटान, धूमसी, मनोहरपुर, दादूपुर, निगदू से जोगिन्द्र कुमार, गांव भादसों स्थित पावर ग्रिड, कुरुक्षेत्र जिला के गांव धूलगढ़ गुलडेहरा के राजकीय स्कूल से मुख्य शिक्षक पवन मित्तल, मुगल माजरा स्कूल से मुख्य शिक्षक जसबीर तंगोर, कड़ामी, सांस्कृतिक केन्द्र सत्यभूमि कुरुक्षेत्र, यमुनानगर के जिला रादौर के राजकीय स्कूल, पानीपत के राजो घड़ी के स्कूल सहित अनेक संस्थान पौध प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने अपील की कि जो भी स्कूल या संस्थान पौध लेना चाहते हैं, जल्दी से जल्दी पौध प्राप्त कर सकते हैं। पौध पूरी तरह से मुफ्त दी जाती है। संस्थान का एक पत्र, पौध लेने के लिए गत्ते की पेटी व पौध लपेटने के लिए कागज लेकर आएं।