इन्द्री विजय काम्बोज ||
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में यातायात विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार तथा महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्य डा.राजीव गुप्ता के नेतृत्व में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सडक़ सुरक्षा संबंधी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में महाविद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा पेपर में सडक़ सुरक्षा नियमों से संबंधित 30 बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे जिनमें से विद्यार्थियों को उचित विकल्प का चुनाव करना था। महाविद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर संबंधित परीक्षा हेतु चुना जाएगा। यह आयोजन रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी डॉ मंजू मलिक की देखरेख में किया गया तथा परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन में रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों प्रोफेसर डिंपल,प्रोफेसर वंदना तथा प्रोफेसर बाल ऋषि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। परीक्षा पर्यवेक्षक के रूप में प्रोफेसर मीनाक्षी, प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर नवीन, प्रोफेसर संदीप प्रोफेसर गुलाब प्रोफेसर सुरेश, प्रोफेसर रजनी, प्रोफेसर निर्मल, प्रोफेसर नरेश,प्रोफेसर हरीश, प्रोफेसर बोहती, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर प्रदीप, प्रोफेसर सुमित, प्रोफेसर श्री भगवान भारद्वाज तथा प्रोफेसर लक्ष्मी ने परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने में अपना सहयोग दिया।महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने रोड सेफ्टी क्लब सदस्यों तथा सभी विद्यार्थियों की भागीदारी की सराहना की तथा बधाई दी। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालन और संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग दिया।