करनाल विजय काम्बोज || वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम द्वारा करीब 20 दिन पहले आरोपी….. विशाल उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश वासी वार्ड नं0-01 इन्द्री, करनाल को गिरफतार किया गया था। जो पूछताछ पर आरोपी द्वारा वाहन चोरी की 05 वारदातों का खुलासा किया गया था, जिनमें से तीन मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई थी। जिसके बाद आरोपी को माननीय अदालत के आदेशानुसार न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया था।
इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा कल दिनांक 24.10.2024 को उक्त आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर जिला जेल करनाल से गिरफतार किया व दो अन्य वारदातों में बरामदगी के लिए माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया। आरोपी से पूछताछ के आधार पर उनकी टीम द्वारा थाना सिविल लाईन व थाना सै0 32-33 में दर्ज मामलों में 02 मोटरसाईकिल बरामद की। उन्होंने बताया कि उक्त मामलों में आरोपी के साथ उसका एक साथी भी था, जो पहले से ही जिला जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि कल आरोपी की रिमांड अवधी समाप्त होने पर उसे पूनः माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।