इन्द्री विजय काम्बोज ||
इन्द्री के खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में स्कूली बच्चों की एक सांईस प्रदर्शनी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी गुरनाम सिंह की अध्यक्षता किया गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर विभिन्न प्रकार के चार्ट व माड़लों को बनाया जिसे सभी ने खूब सराहा। इस बारे में जानकारी देते हुए बीआरसी शैलजा मैड़म ने बताया कि विभिन्न विषयों को लेकर बच्चों की एक सांईस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में ब्लाक स्तर के सभी स्कूलों के बच्चो बड़ी लगन से भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में सात विषयों को लेकर बच्चों द्वारा चार्ट व माडल बनाएं गए है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम रहने वाले विद्यार्थी को पांच सौ रूपए, द्वितीय रहने वाले को चार सौ व तृतीय रहने वाले बच्चों को तीन सौ रूपए नकद ईनाम राशि व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पवन जागसी, सुखविंदर, सविता, पूजा निशा, अनिल कुमार, मोनिका, प्रियंका व सीमा शिक्षकगण का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विभिन्न विषयों में भाग ले रहे बच्चों में से सुरजीत, राधिका, नवदीप, जतिन, मुकुल, अखिल, जयदेव, मुस्कान, अनुराधा, आर्यन, दिंवाशी, हर्ष, वंशिका, यशिका, कनिष्का, जांहवी, विशाल, सोनम, विरेन्या, देव सिसोदिया, सुनैना व विनित आदि अव्वल रहे।
———————————