इन्द्री विजय काम्बोज ||
दून पब्लिक स्कूल मुखाला में स्कूल स्टाफ और स्कूल के सभी बच्चों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण अभियान के तहत गांव की गलियों में पर्यावरण स्वच्छता और प्रदूषण से बचाव के लिए रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और प्रदूषण नियंत्रण का संदेश जन जन तक पहुंचाया।इस मौके पर स्कूली बच्चों ने
जन-जन को बताना है प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाना है, पराली नहीं जलाना है पर्यावरण को बचाना है ओर
जन-जन का नारा है स्वच्छ भारत हमारा है जैसे नारे लगाकर गांववासियों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अनु कंबोज ने बच्चों को बताया कि हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। यह सभी के लिए एक अमूल्य उपहार है। अत: हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए, इसे साफ स्वच्छ बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक सुखदेव शर्मा,रविंदर शर्मा,राजेंद्र कंबोज,प्रमोद गोयत,राम रतन कंबोज,संदीप गर्ग,आशा शर्मा,नेहा शर्मा, शगुन, रोमा, रमा,गीता, मीना, पूजा, निशा,ऊषा,आरती,रजनी,महक,शगुन, विमल,पूनम,निशा,देवेंद्र कौर,सीमा, गुरमीत, रितिका,और मधु सहित कई अन्य मौजूद रहे।