आमजन की समस्याओं का मौके पर किया जा रहा समाधान।
इन्द्री विजय काम्बोज ||
एसडीएम सुरेन्द्र पाल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए प्रशासन द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को नगरपालिका कार्यालय व खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय में समाधान शिविर लगाए गए हैं।
एसडीएम इंद्री सुरेंद्र पाल ने बताया कि नगरपालिका कार्यालय में आयोजित शिविर में 2 समस्याएं प्राप्त हुई, इन समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में कोई समस्या प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया यह समाधान शिविर एक महीने की अवधि तक जारी रहेंगे। समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार की यह पहल लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने में सहायक होगी। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।