समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगाए जाएंगे-विधायक रामकुमार कश्यप

इन्द्री  विजय काम्बोज || इंद्री नगर पालिका कार्यालय और बीडीपीओ कार्यालय में मंगलवार को समाधान शिविर आयोजित किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम इंद्री सुरेंद्र पाल ने बताया कि नगरपालिका कार्यालय के शिविर में 2 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से 1 शिकायत का मौके पर समाधान कर दिया गया जबकि एक शिकायत लंबित है। वहीं बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया यह समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगाए जाएंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व से जुड़ी समस्या का समाधान करवा सकता है।
 नगरपालिका में आयोजित समाधान शिविर का विधायक ने किया निरीक्षण।
नगरपालिका में आयोजित समाधान शिविर का औचक निरीक्षण करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए समाधान शिविर सरकार की अनूठी पहल है। इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान हो रहा है जनता को अपनी समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा आयोजित समाधान शिविरों का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने समाधान शिविर का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं का शीघ समाधान करें ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!