दीपावली को प्रदूषण मुक्त मनाए : मिहां रंगा

30

शाहाबाद मारकंडा, 10 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोकर माजरा में बच्चों ने दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखे ना बजाने का संकल्प लिया। स्कूल के मुख्यध्यापक संजय कुमार लाहोट ने बताया कि बच्चों ने स्वयं पटाखे रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया। उन्होंने विद्यार्थियों के फैसले की सराहना की। ज्योतिबा फुले शिक्षा विकास ट्रस्ट के चेयरमैन मिहां सिंह रंगा ने कहा कि बच्चों ने यह भी संकल्प लिया कि इस दीपावली पर वह एक-एक पौधा जरूर लगाएगें। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण की समस्या के कारण बीमारियों का प्रकोप ज्यादा बढ़ रहा है। धर्मवीर शास्त्री और जसबीर सिंह ने कहा कि हम सब संकल्प लेते है कि बुराइयों को छोड़कर अच्छाई के रास्ते को अपनाएगें। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, सुल्तान सिंह, दलबीर सिंह मौजूद थे।