इंद्री विजय कांबोज।।
करनाल यमुनानगर स्टेट हाईवे पर इंद्री अनाज मंडी के पास एक बस और एक ट्रक की टक्कर हो जाती है। इस टक्कर में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है, लेकिन बस में सवारियां काफी संख्या में थी किसी भी सवारियों को कोई चोट नहीं लगी है। एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।
आपका बता देंगे इंद्री अनाज मंडी के सामने सड़क के एक तरफ लगभग 2 किलोमीटर तक सड़क पर धान पड़ी है। जबकि पूरी ट्रैफिक एक साइड से निकल रही है जिसकी वजह से जाम तो बना ही रहता है वहीं पर इस प्रकार की दुर्घटनाएं भी होने की संभावना है अधिक बनी हुई है।
यह हादसा सुबह लगभग 6:30 बजे के करीब हुआ जब यमुनानगर की बस 6:00 बजे करनाल बस स्टैंड से यमुनानगर की ओर रवाना हुई जैसे ही बस इंद्री अनाज मंडी के पास पहुंची सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियां उसे समय कम स्पीड में थी जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया है। हालांकि ट्रक ड्राइवर को हल्की सी चोट आई है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गाड़ियों को साइड में कराया और यातायात को बहाल किया।
Post Views: 22