बाबैन में मंड़ी में धान की खरीद के साथ साथ किया जा रहा है उठान का कार्य

मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंडी दौरे के बाद खरीद एजेंसीयां आई हरकत में

बाबैन : बाबैन अनाज मंडी में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी के दौरे के बाद हरकत में आया प्रशासन। बाबैन अनाज मंड़ी में दोनों एजेंसीयों के द्वारा 17 प्रतिशत नमी वाली धान को बिना किसी कट के शुरू कर दिया था और एजेंसीयों के द्वारा खरीद के साथ उठान का कार्य भी जोरों से शुरू कर दिया है। क्योकि प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को मंडीयों का दौरा करके अधिकरियों को सख्त आदेश दिए थे कि बाबैन मंडी से जल्द से जल्द उठान व धान की खरीद शुरू होनी चाहिए। मार्किट कमेटी सचिव लव गुप्ता ने बताया कि बाबैन अनाज मंडी में धान की खरीद व उठान जोरों पर हो रहा है। उन्होंने ने बताया कि बाबैन अनाज मंड़ी में अभी तक लगभग 90 हजार क्विटल की खरीद धान हो चुकी है और 20 हजार क्विटंल का उठान हो चुका है। उन्होंने कहा कि हैफेड व खाद्य एंव आपूति विभा के अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दि है कि 2 व & दिन के अंदर बाबैन अनाज मंडी में पड़ी धान की फसल को उठाना है। उन्होंने कहा कि धान की खरीद व उठान को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कोतही नहीं बरती जा रही है और दोनों एजेंसीयों के द्वारा बाबैन मंडी में धान की खरीद व उठान का कार्य कर रहें। उन्होंने कहा कि धान की खरीद व उठान को लेकर किसानों व व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!