स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां।
महाराजा अग्रसेन जी के दरबार की झांकी को लोगों ने खूब सराहा।
समाजवाद के सिद्धांत पर चलना हम सब का कर्तव्य – सचिन गर्ग।
लाडवा ( गर्ग): शहर की श्री अग्रवाल सभा द्वारा युवा इकाई व महिला इकाई के साथ मिलकर महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2024 का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया। जयंती के कार्यक्रम संयोजक सुनील गर्ग व सभा के महासचिव विकास सिंघल ने बताया कि लाला जमना दास अग्रवाल पार्क में महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें युवा समाजसेवी सचिन गर्ग मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे वहीँ समारोह की अध्यक्षता जी आर एम फूड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गर्ग द्वारा की गयी और समाजसेवी विजेंदर गोयल की समारोह में गरिमामयी उपस्थिति रही। हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के चेयरमैन रजनीश बंसल, खाटू श्याम मित्र मंडल के प्रधान डॉ अमृत गर्ग, एडुस्कोप डायरेक्टर अंकुश गोयल व प्राइम फैबटेक डायरेक्टर अमित कंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
श्री अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान डॉ एस पी बंसल व समाजसेवी रविंदर बंसल आरती के यजमान के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियों व सभा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। सभा के प्रधान दुर्गेश गोयल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया वहीँ महिला इकाई की प्रधान उषा गोयल के नेतृत्व में महिला इकाई की सदस्यों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की आरती बहुत ही सुन्दर भाव से प्रस्तुत की गयी। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिसमें सुगनी देवी आर्य कन्या स्कूल, साईंग्रेस इंटरनेशनल स्कूल, संजय गाँधी स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, ओ पी जी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, किडजी स्कूल, डिस्कवरी वर्ल्ड स्कूल सहित बॉम्बे डांस अकडेमी व सत्यम डांस अकडेमी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनों की खूब तालियां बटोरी। मुख्यातिथि सचिन गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजा जी ने समाजवाद का नारा देकर नए आयाम की स्थापना की और सभी को उसी समाजवाद के सिद्धांत पर चलने का कर्त्तव्य बताते हुए कहा कि हम अग्रसेन जी के वंशज है जिसके नाते हमारा सबसे अधिक कर्त्तव्य बनता है कि हम समाज के काम आएं व सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लें। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी द्वारा बताये गए समाजवाद के रास्ते पर चलने के लिए अपने आप को उस स्तर पर ले जाना जरुरी है जहाँ आप सामजिक कार्यों में कुछ योगदान दे सकें और वो स्तर केवल ईमानदारी से की गयी कड़ी मेहनत व दृढ संकल्प से प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा द्वारा एन आई टी के डीन प्रोफेसर दीक्षित गर्ग को विशेष सम्मान से सम्मानित किया। सभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यातिथि व सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा स्कुल के बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। मंच का बेहतरीन सञ्चालन अरविन्द सिंघल व अमित सिंघल द्वारा किया गया। वहीं रात्रिभोज का आयोजन किया गया।