लाडवा ( गर्ग): रविवार सांय लाडवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह के कार्यालय के बाहर शरारती तत्वों ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की खाड़ी कार के तोड़े और फरार हो गए।
कांग्रेस कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार जैनपुर ने बताया कि वह रविवार सुबह लगभग 11 बजे अपनी कार लेकर कांग्रेस के कार्यालय में आए थे और शाम तक कांग्रेस कार्यालय में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को हुए लाडवा विधानसभा के चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे। परंतु जब वह रविवार सांय लगभग 5 बजे कार्यालय से बाहर आए और अपनी कर के नजदीक गए तो देखा कि शरारती तत्व द्वारा उनकी कर का अगला शीशा, पिछला शीशा व साइड की खिड़की का शीशा तोड़ दिया गया है और कार के अंदर दो बड़ी ईंटें भी पड़ी हुई है, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत डायल 112 पुलिसकर्मियों को दी। मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे और मौके का मुआयना किया। वहीं पुलिसकर्मियों ने कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।