लाडवा (गर्ग): रविवार रात्रि लाडवा के वार्ड नंबर 15 अंबेडकर नगर में एक ब्यूटी पार्लर के सामान की दुकान में चोरों द्वारा शटर तोड़कर लगभग 10 से 12 हजार रुपए की नगदी व 50 से 60 हजार रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया।
दुकान की मालकिन सुमन देवी ने बताया कि रविवार रात्रि को लगभग 10 बजे वह बाहर से अपनी दुकान में बेचने के लिए सामान रखकर व अच्छी प्रकार से ताले आदि लगाकर अपने पति के साथ घर गई थी और सोमवार सुबह जब वह अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान पर पहुंची तो देखा कि पार्लर का शटर कैसे टूटा पड़ा है और दुकान में रखा लगभग 35हजार रुपए का ब्यूटी पार्लर का सामान व एक 20 हजार रुपए की एलईडी और इसके साथ-साथ लगभग 10 से 12 हजार रुपए की नगदी गायब है। उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा सभी सम्मान को ले जाया गया है। वही उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में तीन लोग, जिनमें से दो नकाबपोश शटर तोड़कर सामान ले जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं और इसके साथ-साथ एक व्यक्ति जो उनके साथ था वह मोटरसाइकिल पर दुकान के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आ रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने लाडवा थाने में दे दी है। पुलिस द्वारा पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।