श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री राम कथा का किया जा रहा आयोजन
करनाल विजय काम्बोज || शहर पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर व बाबा श्याम के स्वरूप को फूलों से सजाया और महकाया गया। प्रभु श्री राम कथा के दूसरे दिन आचार्य विनोद शास्त्री द्वारा बहुत ही सुंदर प्रभु चरित्र सुनाया गया। कथा में दूसरे दिन प्रभु श्री राम जी के धरा आगमन के कारणों का उल्लेख किया गया। जिसमें नारद मोह भंग, मनु शतरूपा, प्रताप भानु संवाद सुनाया गया। रविवार को पूजा यजमान मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, अनिल गर्ग, रामकरण सहित श्री खाटू श्याम मंदिर समिति के सभी सदस्यों और सभी भक्तजनों द्वारा कथा का रसासवादन किया गया। इस अवसर पर आचार्य विनोद शास्त्री ने कहा कि श्री राम की कथा श्रवण करने से इंसान भवसागर से पार हो जाता है। जो व्यक्ति भगवान की कथा को श्रवण कर अपने जीवन में चरितार्थ करते हैं तो उसका जीवन धन्य हो जाता है।
इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता ने बताया कि विजयदशमी के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम मंदिर में 5 अक्तूबर से लेकर 11 अक्तूबर तक राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 11 अक्तूबर को मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। शहर के लोगों से अपील है कि मंदिर में पहुंचकर राम कथा का आनंद उठाएं और 11 अक्तूबर को भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें। इस मौके पर मंदिर मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, अनिल कुमार गर्ग, रामकरण गोयल, महेंद्र गुप्ता, विनोद गोयल, रामकिशन, राजेश सिंघला सहित आदि उपस्थित रहे।