सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही पैनी नजर
इंद्री (विजय कांबोज) एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि मतदान के बाद इंद्री विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम के अंदर सील किया जा चुका है। सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल तथा हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और स्ट्रांग रूम के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जा रही है।रिटर्निंग अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रॉन्ग रूम तैयार किए गए हैं। इंद्री विधानसभा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम तीन लेयर के सुरक्षा घेरे में है। पहला घेरा हरियाणा पुलिस, दूसरा घेरा केंद्रीय सुरक्षा बल तथा तीसरा घेरा केंद्रीय सुरक्षा बलों की अन्य टुकडिय़ों का है। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी की फुटेज बाहर लगी एक स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। इस स्क्रीन को चुनावी उम्मीदवार व उसका एजेंट रजिस्टर में एंट्री के बाद देख सकता है।
उन्होंने बताया कि आठ अक्तूबर को मतगणना होगी। मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं। मतगणना स्टाफ की रैंडमाइजेशन और उनकी ट्रेनिंग जल्द करवाई जाएगी इसके अतिरिक्त मतगणना में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का प्रबंध कर लिया गया है और तत्परता के साथ शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतगणना प्रक्रिया को आठ अक्तूबर को पूरा किया
जाएगा।