लाडवा क्षेत्र में विधानसभा का चुनाव हुआ शांतिपूर्ण संपन्न

लोगों ने उत्साह पूर्वक किया मतदान
लाडवा (गर्ग): विधानसभा के चुनाव में हरियाणा की 90  सीटों के लिए 5 अक्टूबर को लाडवा व आस-पास के छेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सप्पन्न हो गए।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्णयनुसार विधानसभा का 5 वर्ष का समय पूरा होने पर पूरे हरियाणा में 90 सीटो का चुनाव 5 अक्टूबार को होने निश्चित हुए थे। जिस में हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव  हुए हैं। जिस के अनुसार राजनैतिक पार्टियों सहित क्षेत्रिय व निर्दलीय उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। मुख्य राजनैतिक पार्टियों में भाजपा, कांग्रेस, इनैलो-बसपा गठबंधन आप व निदर्लीय आदि शामिल हैं। वहीं लाडवा विधानसभा सीट पर 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 5 अक्टूबार को सुबह से लेकर सांय 6 बजे तक क्षेत्र के मतदाताओं ने 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैंसला ईवीएम में बंद कर दिया। जिस का निर्णय 8 अक्टूबर को सामने आएगा। यह भविष्य के गर्भ में है कि लाडवा की विधानसभा सीट का ताज किस के सिर पर सजेगा।
बाक्स
लाडवा शहर में कूल 20 बूथों पर डली वोट
लाडवा कें अंदर चुुनाव आयोग के द्वारा कूल 20 बूथ बनाए गए। जिनमें लाडवा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 4 बूथ, टैगोर मॉडल स्कूल में 2 बूथ, नगरपालिका लाडवा में 2 बूथ, ठाकुरी देवी स्कूल में 3 बूथ, सुगनी देवी स्कूल में 4 बूथ, हिंदू हाई स्कूल में 2 बूथ, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में 2 बूथ, डेरा स्कूल में 1 बूथ बनाए गए हैं।
बाक्स
प्रशासन की रही पैनी नजर
लाडवा के सभी बूथों पर निर्वाचन आयोग व पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रही। लाडवा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मी भी पूरी तरह से न केवल शहर के बूथों पर सचेत नजर आए। इसके साथ-साथ ब्लॉक में पड़ने वाले सभी गांवों में भी प्रशासन पूरी तरह से तैनात रहे।
बाक्स
भाजपा व कांग्रेस के बस्तों पर नजर आई भीड़
शनिवार सुबह लगभग साढे 6 बजे से ही लाडवा में सभी बूथों के बाहर बने भाजपा, कांग्रेस, जजपा व इनैलों-बसपा के बस्तों के बाहर लोगों की भीड़ पर्चियां लेने के लिए जुटनी शुरु हो गई थी। लाडवा के सभी 20 बूथों पर सबसे अधिक भीड़ भाजपा व कांग्रेस के बूथों पर पर्चियां लेने वाले वोटरों की भीड़ सबसे अधिक दिखाई दी। बाकि सभी पार्टियों के बूथों पर इक्का-दूक्का लोग ही नजर आए।
बाक्स
मतदान को लेकर युवाओं में दिखाई दिया जोश
शनिवार सुबह से ही शाम तक विधानसभा चुनावों को लेकर न केवल लाडवा में बल्कि लाडवा के साथ लगते गांवों में भी भारी संख्या में युवाओं का वोट डालने को लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आया। भारी संख्या में युवाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी कड़ी में युवतियां भी युवाओं से कम नजर नहीं आई। लड़कियों ने भी मतदान किया। शहर के सभी बूथों पर बड़ों के साथ-साथ युवा भी वोट डालते नजर आए।
बाक्स
सैल्फी स्टैंड रहा आकर्षण का केंद्र
लाडवा के सभी बूथों पर एक-एक सैल्फी स्टैंड भी बनाया गया था। जहंा पर मतदान करने के बाद सभी युवाओं के साथ व अन्य लोगोंं में सैल्फी करने का के्रज भी दिखाई दिया। कई बूथोंं पर पिंक गैलरियां भी नजर आई। इसके साथ-साथ गर्मीं होने के बावजूद भी लोगों में मतदान करने का उत्साह नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!