पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री एवं ईवीएम मशीन लेकर अपने अपने बूथों के लिए किया रवाना।
इंद्री विजय काम्बोज|| रिटर्निंग अधिकारी एवं इंद्री के एसडीएम सुरेंद्र पाल ने 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत इंद्री विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए शुक्रवार को एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम से मतदान करवाने का अंतिम पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवम डीसी उत्तम सिंह व एसपी मोहित हांडा उपस्थित रहे। रिहर्सल के बाद पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित करके उन्हें अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आज शाम को ही मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों ठीक प्रकार से करना सुनिश्चित करें तथा वहीं पर रात्रि ठहराव करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, शौचालय, शैड, दिव्यांगों के लिए रैंप, व्हीलचेयर उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान 5 अक्टूबर को प्रात:7 बजे शुरू हो जाएगा इसलिए सुबह 5:30 बजे पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया को अवश्य करें। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया सायं 6 बजे तक चलेगी। किसी भी बूथ पर ईवीएम 6 बजे से पहले बंद नहीं होने चाहिए और 6 बजे तक जितने भी मतदाता लाइन में लगे हों उन सभी की वोट अवश्य करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा से करें व निष्पक्ष चुनाव करवाने में अहम भूमिका निभाएं तथा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर घबराए नहीं बल्कि इसकी सूचना संबंधित सेक्टर सुपरवाइजर व आरओ को दें।
उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी रखी जाएगी। मतदान केंद्र में केवल पीठासीन अधिकारी व माइक्रो ऑब्जर्वर को ही मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि इंद्री विधानसभा क्षेत्र में 220 बूथ स्थापित किए गए है जिनके लिए 253 पोलिंग पार्टियां नियुक्त की हैं, जिसमें 33 पार्टियों को रिजर्व रखा गया है,जिनमें 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर सुपरवाइजर व 83 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
मतदाता की सुविधा के लिए बनाए गए विशेष बूथ।
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने बताया कि मतदान मे सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिया आयोग के दिशा-निर्देशानुसार इंद्री विधानसभा क्षेत्र में विशेष बूथ बनाए गए हैं। इन में बूथ नम्बर 203 रामचरित मानस सीनियर सैकेडरी स्कूल को पीडब्ल्यूडी बूथ, न्यू ज्योति विद्या हाई स्कूल में बूथ नम्बर 197 पिंक बूथ, व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलरी जागीर के बूथ नम्बर 27 को युवा बूथ व नगरपालिका कार्यालय इन्द्री में स्थित बूथ नम्बर 65, बीडीपीओ कार्यालय में स्थित बूथ नम्बर-66 व राजकीय उच्च विद्यालय नन्हेडा बूथ नम्बर-80 को मॉडल बूथ बनाया गया है।