शाहाबाद मारकंडा, 09 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): आर्य कन्या महाविद्यालय में कम्पयूटर साईंस विभाग द्वारा क्रियेटिव लर्निंग थ्रू गूगल ऐपस और कैनवा विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्र्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या. डा आरती त्रेहन द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम की कनवीनर एवं कम्पयूटर विभाग की विभागाध्यक्षा रीतू मित्तल व को- कनवीनर स्वाति अत्री रहे। रचिता कंसल, रमनदीप कौर और सुरभि रिसोरस परसन रहे। मंच का संचालन दीक्षा द्वारा किया गया। इसमें छात्राओं को गुगल ऐपस जीमेल, गुगल फार्म एवं कैनवा का उपयोग करके कैसे आकर्षित पोस्टर, बर्थडे कार्ड, प्रेसेंटेशन बना सकते है। कॉलेज की प्राचार्या डा. आरती हन जीने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज का समय तकनीक का है और बच्चों को इस तरह की जानकारी का होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैली, अनुराधा चड्डा एवं परविन्द्र कौर ने अहम भूमिका निभाई इस अवसर पर 100 छात्राएं उपस्थित रही।