इन्द्री विजय काम्बोज ।। कुरूक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने आज इन्द्री में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता लंबी रेस के घोड़े है ओर देर से ही पर लंबे चलते है। सभी नेताओं का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ गया है ओर सभी विपक्षी अब हांफने लग गए है। सांसद नवीन जिंदल आज देर शाम कृष्णा मंदिर में पहुंचनें पर जोरदार स्वागत किया गया। कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों व शहरवासियों द्वारा सांसद को बुके देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि राजनीति करना हर एक के बस की बात नहीं है। यदि राजनीति करना इतना आसान होता तो टाटा, बिरला व अंबानी जैसे बड़े घरानों के लोग आज राजनीति में होते है। उन्होंने कहा कि मेरे बाबू जी कहते थे राजनीति समाज सेवा करने का एक बहाना होता है। इससे समाज से मेलजोल बढ़ता है। सांसद जिंदल ने कहा कि इतिहास अपने आप को दोहराता है। ज्यादातर जिसकी केन्द्र में सरकार होती है उसी की प्रदेशों में भी सरकार बनती है। मोदी जी विश्व के प्रिय नेता है जिन्होंने राम मंदिर का निमार्ण करवाया, धारा 370 को समाप्त किया ओर एक गरीब परिवार के युवा को प्रदेश की बागड़ोर सौंपी। उन्होंने कहा कि आपके प्रत्याशी रामकुमार कश्यप जी ने मेरे चुनाव प्रचार में बहुत मदद की थी ओर आज मैं उनकी मदद के लिए आया हूं। मेरा आप से आग्रह है कि आप रामकुमार कश्यप जी को चुनाव जीता कर केवल विधायक ही नहीं बनाओगें बल्कि ये मंत्री भी बनेगें ओर हम सब मिलकर हल्के का विकास करेगें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनेगी ओर प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने कहा कि देश के लोगों को अपने घरों में तिंरगा फहराने का अधिकार सांसद नवीन जिंदल जी ने ही दिलवाया था। उन्होंने कहा कि आप हल्कावासियों ने मेरा पिछले पांच सालों में बेहद साथ दिया है ओर मुझे पूर्ण उम्मीद है कि आप का सहयोग व वोट रूपी आर्शिवाद मुझे इस बार भी जरूर मिलेगा। इस मौके पर पवन सिंगला, राजिन्द्र मिढ़ा, ड़ा. पासा जिंदल, दिनेश ङ्क्षजंदल, रघुबीर बतान, रणबीर गोयत, शिवानी गोयल,जगदीश गोयल, विजय पाल, नरेश सिंगला, महिन्द्र पाल तोमर, शशि कांता, मुकेश मंगला सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।