इंद्री (करनाल) विजय काम्बोज
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के दस साल का भी राज देखा और अब बीजेपी का राज भी देख लिया। कांग्रेस जनता को कल्याणकारी योजनाएं देती है तो बीजेपी लाठियां देती है। भाजपा ने कर्मचारी, सरपंच, आंगनबाड़ी वर्कर्स, किसान, नौजवान और पहलवान हर वर्ग पर लाठियां बरसाई हैं। इसलिए अब पूरे हरियाणा से एक ही आवाज गूंज रही है- कांग्रेस आ रही है, भाजपा जा रही है।हुड्डा मंगलवार को गांव कुंजपुरा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप मेरे कहने पर इंद्री से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कंबोज को विजयी बनाकर भेजना और मैं आपके कहने पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना दूंगा।
बीजेपी जानबूझकर किसानों को एमएसपी से वंचित रखना चाहती है। कई दिनों से किसान की धान मंडियों में पहुंच रही है। ऊपर से बारिश का खतरा लगातार मंडरा रहा है। लेकिन सरकार धान की खरीद शुरू करने को तैयार नहीं है। इसलिए किसान एमएसपी से 500 रुपए कम में अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं। हर फसली सीजन में किसानों के साथ बीजेपी द्वारा यही खिलवाड़ किया जाता है। इसलिए अब किसान एकजुट होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की नीतियां पूरी तरह किसान विरोधी हैं। आज किसान खुद बताते हैं कि कांग्रेस के राज में, जीरी गई जहाज में और अब बीजेपी की राज में ‘जीरी गई ब्याज में’। क्योंकि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों को फसलों के ऊंचे रेट मिलते थे। लेकिन बीजेपी कार्यकाल में किसानों को एमएससी से भी कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। कांग्रेस सरकार ने गन्ने के भाव में रिकॉर्डतोड़ 193 की बढ़ोत्तरी की थी। कांग्रेस ने 117 रुपये से बढ़ाकर गन्ने का रेट 310 रुपये किया था, यानी 165% की बढ़ोत्तरी। लेकिन बीजेपी ने 10 साल के भीतर गन्ने के रेट में बमुश्किल 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने जनता को परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और मेरी फसल-मेरा ब्योरा जैसे पोर्टलों के घोटालों में उलझाकर रख दिया है। जबकि किसान ने जो फसल उगाई है, उसे उसकी एमएसपी मिलनी ही चाहिए। इसलिए कांग्रेस किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून बनाएगी और गैर-जरूरी व घोटालों को बढ़ावा देने वाले पोर्टलों को बंद करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नौकरियों में ठेकेदारी खत्म की थी, लेकिन भाजपा सरकार तो खुद ठेकेदार बन गई। कौशल रोजगार निगम में बीजेपी ने बिना आरक्षण, बिना मेरिट, बिना पेंशन और मामूली तनख्वाह पर युवाओं को भर्ती कर उनका शोषण किया है। कौशल रोजगार निगम की आड़ में भाजपा ने एससी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया। कांग्रेस सरकार बनने पर कौशल निगम के कर्मियों को रेगुलर किया जाएगा और उन्हें उचित वेतन दिया जाएगा। भविष्य में कांग्रेस सरकार भर्ती में मेरिट और आरक्षण की व्यवस्था पूरी तरह लागू करते हुए 2 लाख पक्की नौकरियां देगी। कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, एमएसपी की कानूनी गारंटी, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100-100 गज के मुफ्त प्लाट व दो कमरे का मकान, ओबीसी की क्रीमी लेयर 10 लाख रुपए, ओल्ड पेंशन स्कीम और 25 लाख रुपए तक गरीबों का मुफ्त इलाज के अपने वादे को हर हाल में पूरा किया जाएगा। शनिवार को कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र जारी किया जाएगा, जो कांग्रेस सरकार के पूरे रोडमैप के बारे में बताएगा।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने जनता को परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और मेरी फसल-मेरा ब्योरा जैसे पोर्टलों के घोटालों में उलझाकर रख दिया है। जबकि किसान ने जो फसल उगाई है, उसे उसकी एमएसपी मिलनी ही चाहिए। इसलिए कांग्रेस किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून बनाएगी और गैर-जरूरी व घोटालों को बढ़ावा देने वाले पोर्टलों को बंद करेगी।