लाडवा ( गर्ग): स्कूल प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा ने बताया कि झज्जर में लड़कियों और जींद के इंडस स्कूल में लड़कों के लिए 57 वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें राज्य के सभी स्कूलों के खिलाड़ी कराटे प्रतियोगिता में शामिल रहे। वहीं दून पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा मानसी ने अंडर 19 भार-68 में तथा 11वीं के छात्र सुखराज ने अंडर 17 भार -54 में कराटे प्रतियोगिता की प्रतिभागी रहते हुए और सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा मानसी व सुखराज ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल कराटे प्रतियोगिता में चयन करवाया। स्कूल चेयरमैन के के गर्ग , चेयर पर्सन सुधा गर्ग तथा मैनेजिंग ट्रस्टी सुधांशु गर्ग ने भी छात्रा मानसी व छात्र सुखराज को आर्शीवाद और भविष्य में इसी तरह बुलंदियों को छूते रहने की असीम शुभकामनाएं दी । डायरेक्टर प्रोफेसर विवेक शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर मानसी और सुखराज ने अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु दून पब्लिक स्कूल सहित अपने राज्य का नाम रोशन किया है। स्कूल पहुँचने पर विजय छात्रा मानसी व छात्र सुखराज का भव्य स्वागत किया गया तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा, शिक्षक गण व विजय छात्रा व छात्र सहित उसके अभिभावक भी मौजूद रहे।