अत्यंत बेहतरीन व तकनीकी तरीके से पहली बार किया जा रहा मंचन – अंकुर गुप्ता

रामलीला के ग्याहरवें दिन रावण अंगद संवाद का हुआ मंचन

लाडवा ( गर्ग): श्री राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा आयोजित की रही रामलीला मंचन के ग्यारहवें दिन रावण अंगद संवाद का मंचन किया गया जिसमें किड्जी स्कूल के डायरेक्टर व रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान अंकुर गुप्ता ने भगवान राम की आरती करके मंचन का शुभारम्भ किया। समिति की तरफ से मुख्यातिथि को सम्मान पट्टिका व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
मुख्यातिथि अंकुर गुप्ता ने कहा कि समिति द्वारा बिलकुल सात्विक व सभी कलाकारों द्वारा बेहतरीन तरीके के साथ साथ तकनीकी तरीके से प्रभु राम की लीला का मंचन किया जा रहा है जो उन्होनें इससे पहले कभी नही देखा जिसके लिए समिति अत्यंत सराहना व बधाई की पात्र है। रामलीला के ग्यारहवें दिन के मंचन में सबसे पहले राम द्वारा सीता की याद में ‘हम तुमसे जुदा होके, मर जायेंगे रो रो के’ गीत पर बेकरारी की प्रस्तुति ने माहौल को भावमय बना दिया और फिर हनुमान जी का सीता माता का पता लगाकर रामादल में लौटकर लंका का हाल प्रभु राम को सुनाना और सीता द्वारा दी गयी चूड़ामणि से राम का विचलित होकर जानकी के लिए जान की बाजी लगाने की घोषणा पर दर्शकों ने जोश में तालियां बजायी। मेघनाद द्वारा अपने चाचा विभीषण को खरी खोटी सुनाना व रावण द्वारा लातें मार कर व धक्के देकर विभीषण को निकालने के दृश्य ने लोगों को खूब हंसाया वहीं रावण अंगद संवाद में रावण अंगद की तुर्की बतुर्की बहस पर दर्शकों ने खूब आनंद लिया और अंगद के पैर जमाने पर रावण के दरबार में किसी से पैर न उठने के दृश्य ने माहौल को खुशनुमा कर दिया और अंत में अंगद द्वारा रावण के दरबार में युद्ध के ऐलान पर दर्शकों ने तालिया बजायी। मंचन में राम का पात्र अमित सिंघल, लक्ष्मण का पात्र शिवांश कम्बोज, हनुमान का पात्र पंकज कम्बोज, सुग्रीव का पात्र हेमंत सैनी, अंगद का पात्र विपिन शर्मा, विभीषण का पात्र अभिनव गोयल, रावण का पात्र विशाल कम्बोज, मेघनाद का पात्र शशांक सिंघल और राक्षसों के पात्र किंदा राक्षस, सौरभ सैनी ने बखूबी निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!