करनाल विजय काम्बोज|| पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार नशा मुक्त करनाल बनाने को अग्रसर जिला पुलिस की एक टीम द्वारा दिनांक 24.09.2024 को गुप्त सुचना के आधार पर शिवकालोनी करनाल के क्षेत्र में विश्वकर्मा चौंक से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास से एक नशा तस्कर आरोपी….. टीलू पुत्र बक्तु वासी डेहा बस्ती चांद सराय मंगल कालोनी, करनाल को नशे की खेप के साथ गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से करीब 02 किलोग्राम गांजा फुल पत्ती बरामद की गई, जिसपर उसके खिलाफ थाना रामनगर, करनाल में धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले में अनुसंधानकर्ता स.उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी तस्कर जिस बस्ती में रहता है, उसने वहीं पर रहने वाले एक व्यक्ति से नशे की यह खेप खरीदी है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी नशे की इस खेप को पूड़ीया बनाकर बेचना चाहता था व बहुत सारे पैसे कमाना चाहता था। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के करीब 07 से 08 मामलों में गिरफतार होकर जेल जा चुका है। आज दिनांक 26.09.2024 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।