इन्द्री विजय काम्बोज|| एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र इन्द्री में आगामी विधानसभा चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए 220 बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर 5 अक्तूबर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 13 हजार 491 पुरुष मतदाता व एक लाख 5 हजार 220 महिला मतदाता के अलावा 5 थर्ड जेंडर मतदाता सहित 2 लाख 18 हजार 716 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर आवश्यक प्रबंध किए गए है ताकि मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी शिकायतों को सुनने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया हुआ है।
रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है और एक-एक वोट का बड़ा महत्व होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में युवाओं की संख्या बहुत है इसलिए युवाओं को लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।