इन्द्री विजय काम्बोज
हरियाणा गवर्नमैन्ट पीड़ब्लयूड़ी मकैॅनिकल वरकर्ज यूनियन की एक चुनावी मींटिग इन्द्री में संपन्न हुई जिसमें हुसन लाल को फिर से पब्लिक हैल्थ बं्राच इन्द्री का प्रधान चुना गया। इस अवसर पर जिला प्रधान रंगलाल संधू, जिला सचिव रोहताश खोखर व जिला कैशियर राजपाल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर सर्वसम्मति से राजेश चौहान को सचिव, नरेन्द्र सिंह को कैशियर, जसमीत सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान,मुनीष कुमार को सह सचिव,अरूण राठी को प्रचार सचिव व प्रमोद शर्मा को आडि़टर बनाया गया। सभी पदाधिकारियों को अपने निजी कार्यो को छोड़ते हुए संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों ने संगठन हित में पूरी ईमानदारी से काम करने का भरोसा दिलाया।