ग्रामीणों ने पंचायत भवन में किया में बैठक का आयोजन
सडक़ एंव भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय
जुंडला: पश्चिमी यमुना नहर की पटड़ी पर करनाल से घौघड़ी पुर तक बनाए जा रहे पश्चिमी बाईपास पर गांव घौघडी पुर के समीप प्रस्तावित चौराहे का सही तरीके से निर्माण न किए जाने का ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है। प्रस्तावित चौराहे पर लाल बती लगाए जाने की भी मांग उठाई गई है। मंगलवार को इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत भवन में एकत्रित होकर समाजसेवी सतबीर मान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में काफी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होकर इस मांग को जोरशोर से उठाया। बैठक में सर्वसम्मति से एक ज्ञापन पास किया गया है। ज्ञापन को ग्रामीणों ने सडक़ एंव भवन निर्माण विभाग करनाल मंडल के कार्यकारी अभियंता को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण सतबीर मान का कहना है कि करनाल से गांव घौघड़ी पुर तक जो पश्चिमी बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। उसको घौघड़ी पुर के पुल के नजदीक मूनक रोड़ से जोड़ा जाएगा। इस स्थिति में ग्रामीणों के रास्ते के लिए विभाग द्वारा एक चौराहे का निर्माण किया जाना है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पुल से दो रास्ते एक करनाल व दूसरा मूनक रोड की ओर जाता है। अब पश्चिमी बाईपास के बनने से पुल के समीप दोनों रास्तों का स्वरूप बदल गया है। ग्रामीणों की मांग है कि विभाग के अधिकारी पहले मौके पर आकर चौराहे के निर्माण की स्थिति को स्पष्ट करे। ताकि भविष्य में ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का शिकार न होना पड़े। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस मांग को गंभीरता के साथ पूरा नही किया गया तो सभी ग्रामीण एकजूट होकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगें। जिसकी जिम्मेंदारी सडक़ एंव भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों की होगी। इस अवसर पर ईश्वर सिंह मान, राजेंद्र मान, विमल मान, संजय शर्मा, रघबीर सिंह, राजेश मान, हरपाल मान, सुरजमल, प्रेम सिंह, मेहर सिंह मान, रोहताश मान, सुलतान मान, बलकार सहित काफी संख्या में मौजूद थे।