अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी को मिला पूर्ण समर्थन
नारायणगढ ।। राजेश वर्मा
रविवार को नारायणगढ़ स्थित मिलन प्लेस में अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान नारायणगढ़ हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी राम किशन गुर्जर के साथ हजारों की संख्या में अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक को बाबा साहब की प्रतिमा और संविधान की प्रति भी भेंट की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शैली चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के विचारों के साथ कभी समझौता नहीं होने देगी। उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वंचित और शोषित वर्ग के सभी लोगों का उत्थान सुनिश्चित किया जाएगा।
चौधरी रामकिशन गुर्जर ने बताया कि बाबा साहब के विचारों पर चलते हुए कांग्रेस पार्टी सभी दलितों को सशक्त बनाएगी। सभी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।