मुलाना(जयबीर राणा थंबड)
जजपा असपा गठबंधन प्रत्याशी रविन्द्र धीन ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वो गांव दर गांव जाकर डोर टू डोर व नुक्कड़ सभाओं से अपना प्रचार कर रहे है। आज उन्होंने पूरपुर, राऊमाजरा, बडौला बडौली, मंसूरपुर, कोर्ट कछुआ, सहित अन्य गांवों में संपर्क साधा । उन्होंने कहा कि वो लोगों से मिल रहे हैं । लोगो में भाजपा कांग्रेस को लेकर गुस्सा है। दोनों पार्टियां एक दूसरे की पूरक है। दोनों की नीतियां मजदूर,किसान व व्यापारी विरोधी है। लोग अब इन दोनों पार्टियों से तंग आकर जजपा असपा गठबंधन को विकल्प के रूप में देख रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व उप मुख्य मंत्री दुष्यंत चौटाला ने जो कहा वो कर के दिखाया है। चाहे वह बात पंचायती राज चुनावों में महिला को 50% आरक्षण देने का वायदा हो या फिर युवाओं के हक की बात हो । उन्होंने कहा कि जब उनकी पत्नी सीमा देवी जिला परिषद सदस्य रही तो उन्होंने अपने क्षेत्र में लाखों रूपए के विकास कार्य करवाए है। अगर जनता का आशीर्वाद बना रहा तो हम मुलाना हल्के में करोडो रूपये के विकास कार्य करवाएंगे।