नारायणगढ।।राजेश वर्मा
आम आदमी पार्टी के नारायणगढ़ विधानसभा प्रत्याशी गुरपाल सिंह लगातार विधानसभा मे चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच दौरा कर रहे है। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गाँवों जैसे पंचौड़ी , आज़मपुर , नगावां , बख्तुआ, मिर्जापुर माजरा, लखनौरा , ओखल , छज्जल माजरा, रामगढ़ व अन्य स्थलों का भ्रमण करते हुए स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित किया और वे उनकी समस्याओं व चुनौतियों से भी रु – ब – रू हुए।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका भरपूर स्वागत किया तथा खुलकर अपनी समस्याएं साझा कीं और उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि हमारे परिवार का प्रत्येक वोट नारायणगढ़ के विकास यानी कि आम आदमी पार्टी को जाएगा और इसी क्रम में गुरपाल सिंह ने भी उनके स्नेह और प्यार को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार नारायणगढ़ मे आती है तो जनता की समस्याओं को हल करना मेरा पहला प्राथमिकता रहेगी और इसका विकास ही मेरा एक मात्र लक्ष्य रहेगा साथ ही साथ नारायणगढ़ की जनता के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का मैं पूरा प्रयास करूँगा और जनता के कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र के विकास व उत्थान के लिए काम करूंगा। गुरपाल सिंह ने मिर्जापुर माजरा के जनता के समस्याओं को सुनते हुए अरविंद केजरीवाल के 5 गारंटी को गिनाया और बोला यह पिछले सरकारों पर आपने अपना भरोसा जताया और उन्हें जिताया परंतु पिछले सरकारों ने सदैव हरियाणा को लूटने का कार्य किया है एक बार आप हमे मौका दो केजरीवाल के 5 गारंटी के साथ – साथ नारायणगढ़ को विकसित बनाने की गारंटी मैं देता हू इसी क्रम में गुरपाल जी ने जनता से वोट की अपील की और आशीर्वाद माँगा। उन्होंने नारायणगढ़ के विरासत और संस्कृति को उजागर करते हुए कहा कि नारायणगढ़ को अगर आप चाहते है कि पूरा देश जाने और यहां की संस्कृति को देश अपनाए तो हमे अपने संस्कृति को बचाने का कार्य करना होगा और इस नारायणगढ़ के उत्थान के लिए आगे आना होगा , उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ सबसे पुराना तहसील होने के वाबजूद भी अपने अस्तित्व व अपने हक से विमुख रहा अब समय आ गया है कि इसको सुधारा जाये और नारायणगढ़ को उसका असली हक दिलाते हुए नारायणगढ़ को जिला बनाया जाए।
साथ ही साथ उन्होंने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने कभी नारायणगढ़ और हरियाणा के विकास के बारे मे सोचा ही नहीं, यहा परिवारवाद का बीज बोकर सदैव से ही गरीबो का ही हक खाने का प्रयास किया गया, लोगों के हक का सदैव शोषण किया गया, यहा की जनता के टैक्स के पैसों को लूटकर अपना तिजोरी भरने का कार्य इन सरकारों ने सदैव से किया है। इन सरकारों ने आज हरियाणा में बेरोज़गारी, महंगाई, अपराध, घोटाले बढ़ाकर सातवे आसमान पर कर दिया हैं। आज हरियाणा का अधिकांश युवा बेरोजगार है नौकरियों के लिए दर दर की ठोकरें खाने पर मज़बूर है और फिर जब नौकरि नहीं मिलती है तो वही नशाखोरी की आग मे अपने आप को जला जला के मार डालता है आज नारायणगढ़ को एक व्यवस्थित व मशीनरी से युक्त अस्पतालों की जरूरत है, अच्छे अस्पतालों के अभाव मे आय दिन किसी न किसी की मौत होते रहती है फिर भी नारायणगढ़ मे अस्पताल की व्यवस्था आखिर अब तक क्यों नहीं हुई , नारायणगढ़ मे जब किसी का ज्यादा तबीयत खराब हो जाता है या दुर्घटना हो जाती है तो उसको अंबाला या पंचकुला भेजा जाता और कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि मरीज वहॉं पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देता है , आज नारायणगढ़ मे हर कोई परेशान है लोग अस्पताल से परेशान है युवा बेरोजगारी से परेशान है हरियाणा मे ना कोई सरकारी भर्ती हो रही है और ना ही कोई यहा के युवाओं को रोजगार मिल रहा हैं। इसीलिए इस बार केजरीवाल जी के नेतृत्व में नारायणगढ़ की जनता ऐसे नेता को चुनें जो इस नारायणगढ़ को उसका हक दिलाते हुए यहा के लोगों के लिए विकास की गंगा बहाने का कार्य करे।
जाते जाते उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को अब अपना सही और गलत पहचाना होगा और नारायणगढ़ के लिए विकास की सोच रखने वाले नेता को चुनना होगा, अगर जनता नारायणगढ़ का विकसित बनाना चाहती है तो आने वाले 5 तारीख को अपने हाथो से EVM मशीन में झाड़ू का बटन दबाकर विकास की गंगा बहाने मे मदद करे। अंत मे उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि हरियाणा की जनता हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल को एक मौका देगी।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त व निर्बाध बिजली, पुराने बिजली बिल की माफी, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की सशक्तिकरण राशि, सबको बेहतर और मुफ्त चिकित्सा सेवा, व उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाओं की गारंटी दी है।
इस दौरान आजमपुर से ऋषिपाल, पंकज, प्रताप सिंह, तरसेर सिंह, गुरनाम सिंह, जयपाल सिंह; नागाओ से केहर सिंह, महावीर, गुरुमीत, बलजीत, मलकीत; बख्तुआ से अश्वनी, प्रदीप कुमार, विक्रम सिंह, मदन लाल, प्रिंस, राजवीर, बलराज सिंह, दीप, जसीम सिंह, कृष्ण पाल; मिर्जापुर से दर्शन सिंह, गुलजार सिंह, जोजना सिंह, गुरविंदर सिंह, अमरीक सिंह, गमदूर सिंह; लखनौरा से सौरव, बलिकर सिंह, सलीम खान, राज कुमार, सूरज भान, नरेश कुमार; ओखल से चरणजीत, कार्यबीर, रोशन, इंद्रजीत, रमेश चंद, मेहर पॉल, दलीप सिंह, काला, रमजान, सुलेमान, मुश्ताक, राजयंत, गुरनाम सिंह; रामगढ़ से अजय, रोहित, जीतेंद्र, बिंदर, कुलदीप सिंह, देव, तुषार, मंगा राम, विजय, आशु, हर्ष, सौरव, जतिंदर, अंकुश, अभिषेक; छज्जल माजरा से परवीन, मयंक, जसवीर सिंह, यश, रोहित, राजेश कुमार, बलदेव, दीपक, दीपक, पम्मी, कृष्णा, योगेश, नरेन व अन्य उपस्थित रहे।