यदि धान खरीद शीघ्र शुरू नहीं की तो किसान सडक़ों पर उतरेगें-राम पाल चहल
इन्द्री विजय काम्बोज
भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने धान की खरीद तारीख को बदले जाने को लेकर रोष जताया ओर इस को लेकर मार्किट कमेटी सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा। किसानों ने सरकार को चेताया कि धान की खरीद शीघ्र शुरू की जाएं अन्यथा किसानों को सडक़ों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा। किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामपाल चहल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने 23 तारीख को खरीद शुरू होने की बात कही थी लेकिन अब खरीद एक अक्तूबर कर दी गई है। उन्होने बताया कि इससे किसानों को समस्या खड़ी हो गई है कि अब वो अपनी फसल कहां ले कर जाएं। उन्होंने कहा कि किसानो की फसलें खेतों मे तैयार खड़ी है ओर किसानो को अभी तक यह नहीं पता है कि उसके कितने किले का पोर्टल है ओर कितनी धान खरीद की जाएगी। सरकार सब अंधेरे मेें रख रही है। मंड़ी प्रशासन की ओर से भी कोई तैयारी नहीं की गई है। राईस मिलरों तक से बात नहीं की गई है ओर ना ही बारदाना दिया गया है। केवल कागजी कार्यवाही हो रही है। चहल ने बताया कि किसानों की फसल को व्यापारी कम दामों पर खरीद रहे है। धान की खरीद सही समय पर ना होने पर किसान को प्रति एकड़ पच्चीस से तीस हजार रूपयो का नुकसान हाने का अंदेशा है। पहले की बदौलत अब की बार 1509 किस्म के रेट बहुत कम है ओर धान भी कम निकल रहा है। चहल ने चेताया कि सरकार ने धान की खरीद एक अक्तूबर से पहले शुरू ना की तो किसान सडक़ों पर उतरने को मजबूर होगें जोकि सरकार को भारी पड़ेगा। वोट की चोट से सरकार को जवाब देगें। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी, पहलवान विरोधी व जवान विरोधी है ओर इसका असली चेहरा सामने आ गया है। चुनावों के दिनों में सरकार जाग नहीं रही है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस मांग को लेकर हम उपायुक्त व एसड़ीएम को ज्ञापन भी देने जा रहे है। हल्का अध्यक्ष मनजीेत चौंगावां ने कहा कि हमारी मांग है कि 15 सिंतबर को धान की खरीद शुरू करे। यह 90 दिनों की वैरायटी होती है जोकि अब पूरी तरह से तैयार हो चूकी है। उन्होंने बताया कि कल एक पत्र के द्वारा सरकारी खरीद की तारीख बढ़ा दी गई है। मौसम भी साफ नहीं है। सरकार के काले आदेशों से किसान एक बार फिर से दबा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि धान खरीद शीघ्र शुरू की जाएं। इस बारे में जानकारी देते हुए ने इन्द्री मार्किट सचिव ने बताया कि किसान यूनियन के सदस्यों ने धान खरीद को लेकर अपना एक मांग पत्र दिया है जोकि उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। सचिव ने कहा कि मंड़ी में पीआर धान की आवक हो चूकी है ओर सरकार ने 23 सिंतबर से खरीद शुरू करने की बात कही थी लेकिन अब सरकार ने 1 अक्तूबर को खरीद शुरू करने के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर किसान ङ्क्षचङ्क्षतत है। उन्होंने बताया कि मंड़ी प्रशासन की ओर से धान खरीद की सभी तैयारियां की गई है ओर अब तक 1509 किस्म की लगभग साढ़े चार लाख किं. धान खरीदी जा चूकी है। 3 खरीद एंजैंसियों द्वारा खरीद की जाएगी ओर एमएसपी पर फसल खरीदी जाएगी। उन्होंने किसानों को अपील की कि ज्यादा नमी होने पर फसल ना कटाए ओर सुखा होने पर मंड़ी में धान लेकर आएं। किसानों को अपील है कि धैर्य बनाकर रखे। किसानो को बाध्य नहीं है कि वो धान कम रेट पर धान बेचे। उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद एमएसपी रेट 2320 रूपयों पर होगी ओर नमी 17 प्रतिशत होनी चाहिए। इस मौके पर काफी संख्या में किसान यूनियन के सदस्य व किसान मौजूद रहे।