इन्द्री विजय काम्बोज ||एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल के निर्देशानुसार चुनाव एक्सपर्ट राजकुमार ने आगामी विधानसभा आम चुनाव-2024 को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत शनिवार को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया में प्रयोग होने वाले संबंधित सभी दस्तावेजों को भरने के साथ-साथ पीठासीन अधिकारी की डायरी के भी विस्तार से जानकारी दी ताकि मतदान के समय पोलिंग पार्टियों को सामान मतदान से संबंधित सामान देने व लेने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी डायरी में दिए गए सभी बिंदुओं के बारे अच्छी तरह से समझ लें और इन सभी बिंदुओं को पीठासीन अधिकारी डायरी में अंकित करना होगा। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया से संबंधित कार्यों के बारे अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण लें तभी हम पोलिंग पार्टियों को सही ढंग से चुनाव प्रक्रिया के बारे जानकारी दे सकते है। जब हमें चुनाव से संबंधित कार्यों के बारे जानकारी होगी तभी हम चुनाव को सही ढंग से सम्पन्न करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य में कोताही न बरतें और अपने कार्य को पूरी लगन व निष्ठा से करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी रूचि के साथ चुनावी प्रक्रिया से जुड़े कार्यों एवं ईवीएम का प्रशिक्षण अच्छी तरह से ले और मतदान के दिन पूरी सजगता के साथ अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग की सभी हिदायतों की पालना पूरी दृढ़ता के साथ करें, चुनाव से संबंधित कार्य में किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को मतदान होगा और 8 अक्तूबर को वोटों की गिनती होगी। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने में अपना सहयोग देना चाहिए।