नारायणगढ़ मे केजरीवाल जी के 5 गारंटी योजना से लाएंगे बदलाव: गुरपाल सिंह

नारायणगढ।। राजेश वर्मा
आम आदमी पार्टी के नारायणगढ़ विधानसभा प्रत्याशी गुरपाल सिंह ने व्यापक और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गाँवों जैसे भारानपुर, बाकरपुर, चतान, खानपुर लबाना, खेड़की जट्टान, बनौदी व अन्य स्थलों का भ्रमण करते हुए स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित किया और वे उनकी समस्याओं व चुनौतियों से भी रु – ब – रू हुए।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं साझा कीं, और गुरपाल सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके मुद्दों का समाधान उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रहेगा। वे नारायणगढ़ की जनता के उम्मीदों के अनुसार, उनके साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के रोडमैप पर काम करेंगे। गुरपाल सिंह ने खानपुर लबाना के जनता के समस्याओं को सुनते हुए अरविंद केजरीवाल के 5 गारंटी को गिनाते हुए वोट की अपील की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्र के समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन की बात भी कही।
उन्होंने पूर्व की सरकारों को घेरे में लेते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने हरियाणा के लोगों और विरासत को सदैव से लूट कर अपनी पेटियों को भरने का कार्य किया है। इन सरकारों ने आज हरियाणा में बेरोज़गारी, महंगाई, अपराध, घोटाले बढ़ाकर चरम आसमान पर कर दिया हैं। आज हरियाणा का अधिकांश युवा नशाखोरी की आग मे जल रहा है रोजगार की अभाव में आज अधिकांश युवा विदेशों में पलायन करने के लिए मजबूर है। हरियाणा मे ना कोई सरकारी भर्ती हो रही है ना ही कोई बड़ी बड़ी कंपनियां आज यहा इनवेस्ट कर रही है। नारायणगढ़ सहित समूचे हरियाणा की जनता को झूठे सपने दिखाकर ठगने का कार्य यहा के नेताओ और सरकारों द्वारा किया गया है। इसीलिए इस बार केजरीवाल जी के नेतृत्व में हरियाणा की जनता ऐसे ऐसे नेताओ और पार्टियों को नकार देगी तथा इस चुनाव में हरियाणा की जनता झाड़ू से घर की सफ़ाई के साथ साथ पूरे हरियाणा के भ्रष्ट सरकार तथा नेताओ की सफ़ाई कर देगी।
जाते जाते उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अब परिवर्तन चाह्ती है। और सदैव से परिवर्तन ही प्रकृति का नियम भी रहा है अब जनता के हाथ मे हरियाणा का विकास है कि इस विधानसभा चुनाव मे हरियाणा की जनता विकास को मौका देती है या फिर उसी भ्रष्टाचार वालीं सरकारों को, लेकिन मुझे पूरा उम्मीद है कि इस बार वह हरियाणा की जनता जागरूक हो चुकी है और अब इनको कोई ठगने मे सफल नहीं होगा और इस बार हरियाणा की जनता हरियाणा के लाल केजरीवाल को एक मौका देगी।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त व निर्बाध बिजली, पुराने बिजली बिल की माफी, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की सशक्तिकरण राशि, सबको बेहतर और मुफ्त चिकित्सा सेवा, व उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाओं की गारंटी दी है। लोग पूर्व की सरकारों को त्यागने का मन बना चुके हैं और पंजाब मे हुए विकास को देखते हुए इस बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत से ऐतिहासिक जीत दिलाने मे अहम भूमिका निभाएंगे।
इस दौरान लुधियाना से ह्यूमन ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर तथा जसवीर सिंह शेखु के साथ साथ भारंपुरा से जगमाल, ​​राम करण, विकास, गौतम, मोहित, आशु, हैप्पी, सुरेश, रमेश कुमार, सतेंद्र सिंह, बलकार सिंह, सोनू, राजवीर, धर्मवीर, ज्ञान सिंह, अर्जन सिंह, सतनाम सिंह, राम निवास, बलवीर, अवतार सिंह, प्रेम सिंह, राम प्रकाश, रणजीत सिंह, गोलू, सुरेंद्र सहनी ; बकरपुर से धरनपाल,सचिन,सतीश कुमार,रणधीर सिंह,लखवीर सिंह,राकेश,जसविंदर सिंह,प्रदीप सैनी,जगमेल,दलबीर सिंह,दमन सिंह,सतपाल, सुमेर चैनल,कुलदीप सिंह,जसविंदर सिंह,प्रदीप,संदीप,राजेश,अजायब सिंह, कश्मीरा सिंह, वीरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, राकेश सैनी, साहब सिंह, तेजवीर सिंह, बलवंत सिंह, कमलजीत सिंह; खानपुर लुबना से कुलदीप सिंह, ह्यराम सिंह, सलिंदर, मनदीप सिंह, भूपेनद सिंह, नवनीश, जसप्रीत, रुडियंट सिंह, जसवीर सिंह, नरेश कुमार ; खेडीकी जट्टां से विक्रम, इरफान, प्रदीप, रवि, मनीष, पंकज, तरूण, गुरपाल सिंह, रमेश, राजपाल, देशदीपक, स्वर्ण सिंह, जंगशेर, महिंदर सिंह, उद्देश्य सिंह, सोमनाथ, पार्थ, नितिन, गुरुचरण, सुखबीर सिंह, अशोक कुमार, निर्मल सिंह , बलबीर सिंह, फूल सिंह, जोगिंदर सिंह, बलजीत सिंह, कृष्ण लाल, सुखविंदर, सुभाष चंद, बलदीप सिंह, मांगीलाल सिंह, जुगपाल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!