लाडवा (नरेश गर्ग): शनिवार देर रात्रि छोटे हनुमान मंदिर के नजदीक एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान से चोर ऊपर के रास्ते से आकर कर दुकान में रखे लगभग तीन से चार लाख रुपए के मोबाइल फोन व लगभग 1 लख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए।
दुकान के मालिक सुरेंद्र बजाज ने बताया कि जब वह रविवार को अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान के अंदर उनकी दुकान का कुछ सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और दुकान के गल्ले भी टूटे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि उनके दुकान के एक गल्ले में लगभग साढे 72 हजार रुपए की नजदीक व दूसरे गल्ले में लगभग 29 हजार रुपए की राशि रखी हुई थी जो कि गायब मिली। वहीं उन्होंने बताया कि लगभग 22 मोबाइल फोन जिनकी कीमत 3 से साढे 3 लाख रुपए थी, वे गायब है इसके अलावा कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी लेकर फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि चोर ऊपर से छत के रास्ते से दुकान के अंदर दाखिल हुए और उसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। वहीं उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डी वी आर दो-तीन दिन पहले ही खराब हो गया था। जिसके कारण चोरों की वारदात को अंजाम देते हुए कोई भी फोटो नहीं आ सकी। जिसकी सूचना उन्होंने लाडवा थाने में दे दी। लाडवा थाना से पुलिस कर्मियों ने मौके का मुआयना कर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।