पालकी यात्रा में 22 मंदिरो के पुजारियों ने पालनों सहित लिया भाग
लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा के वामन द्वादशी मेला समिति द्वारा शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रविवार को पालकी यात्रा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम एक पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। वहीं पहले नगरखेड़ा महाराज तथा उपस्थित सभी 22 पालनों में स्थित भगवान की विभिन्न स्वरूपों की विधिवत पूजा अर्चना की। वहीं नगर परिक्रमा से पहले उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रदीप गर्ग ने नारियल फोड़कर व भगवा ध्वज दिखाकर पालकी यात्रा को रवाना किया। यात्रा से पूर्व खूब ढ़ोल नगाड़े बजाए गए और आतिशबाजी की गई। पालकी यात्रा का बाजारों में जगह-जगह स्वागत किया गया व झांकियां भी निकाली गई। वहीं बैंड बाजों की अगुवाई में शहर के विभिन्न मार्गों से पालकी यात्रा शिवाला रामकुण्डी परिसर में पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की व माथा टेका। वहीं पालकी यात्रा में शहर की समस्त सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने भाग लिया। इसके इलावा शहर के सभी प्रमुख मंदिरों द्वारा अपनी-अपनी सुंदर-सुंदर पालकी भी शोभायात्रा में निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य आर्कषण सुंदर-सुंदर झांकियां रही। मौके पर प्रवेश व्यास, संजीव शर्मा, सोमप्रकाश शर्मा, अमन सिंगला, सुभाष, सुनील भट्ट, मुनीष, विकास, दीपक टोकी, दिनेश सिंगला, अतुल, अखिल सिंघल आदि मौजूद थे।