कुछ पूर्व सरपंचों ने भी दिया भाजपा को समर्थन
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
लंबे समय से मुलाना विधानसभा क्षेत्र में एक संयुक्त मोर्चा की चल रही बैठकों के बाद आज इस मोर्चे ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संतोष चौहान सारवान को समर्थन देने का ऐलान किया है। बराड़ा अनाज मंडी में इकट्ठे हुए इन पूर्व दर्जनों सरपंचों, पंचों व नंबरदारों ने संतोष चौहान सारवान को बुलाकर उनके चुनावी प्रचार में चलने का भरोसा दिया है। रणदीप राणा उगाला के नेतृत्व में पिछले काफी समय से समर्थन को लेकर बैठकें चल रही थी।
बराड़ा में गांव थंम्बड के पूर्व सरपंच राजबीर सिंह की दुकान पर आज सुबह दर्जनों की संख्या में इलाके के प्रभावशाली लोग इकट्ठा हुए इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी संतोष चौहान सारवान को मौके पर बुलाया गया और उन्हें अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया आज की बैठक में मुख्य रूप से रणदीप राणा उगाला के अलावा थम्बड के पूर्व सरपंच राजबीर सिंह, अधोया के पूर्व सरपंच बृजपाल राणा, समलेहड़ी के पूर्व सरपंच अशोक चौहान, रंजोध सिंह, अशोक राणा तंदवाल, तरसेम राणा सोहता, विद्या प्रकाश शर्मा, कैप्टन दयाचंद, नंद सिंह ,बृजमोहन सिंह चेयरमैन संभालखा पैक्स, हेम सिंह राणा जफरपुर, जसवीर सिंह , राम गोपाल राणा, सुधीर लकी उगाला , राज कुमार बराडा, राजेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी संतोष चौहान सारवान ने सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी किसी भी मांग पर गंभीरता से सरकार आने पर गौर की जाएगी । उन्होंने साथ ही कहा कि आज जिस विश्वास और उत्साह के साथ इलाके की सरदारी ने उन्हें समर्थन देकर चुनाव में काम करने का भरोसा दिलाया है उसे साबित हो गया है कि मुलाना विधानसभा की सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है । उन्होंने साथ ही सभी लोगों को अपना भाई ,भतीजा बताते हुए कहा कि उन का रिश्ता आप लोगों के साथ परिवार जैसा है और जब तक उसका जीवन रहेगा वह इन लोगों को कभी भूल नहीं पाएंगे। संतोष सारवान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह 20 दिन तक उनके चुनाव प्रचार में दिन-रात एक कर दें फिर 5 साल तक वह मुलाना विधानसभा क्षेत्र की वकालत विधानसभा में करती रहेगी। उन्होंने साथ ही कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस की हवा निकल चुकी है लोग इस बात को समझ चुके हैं कि कांग्रेस हमेशा झूठ बहकाने की राजनीति करती है ।भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में हरियाणा के विकास में किसी तरह की कसर बाकी नहीं छोड़ी । संतोष चौहान सारवान के साथ भाजपा नेता कृष्ण पाल राणा व डिंपल राणा, प्रवेश मेंहदीरत्ता भी मौजूद रहे।