करनाल विजय काम्बोज || पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला पुलिस द्वारा जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके वाहनों व संदिग्धों की चैकिंग की जा रही है, जो अभी तक पुलिस द्वारा बहुत सी अपराधीक गतिविधियों को नाकाम भी किया गया है। जिला पुलिस के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज थाना इन्द्री की टीम द्वारा मुख्य सिपाही जितेन्द्र की अध्यक्षता में इन्द्री से लाडवा रोड़ पर गांव धुमसी क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी, जो दौराने नाकाबंदी पुलिस टीम द्वारा अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक शराब तस्कर….. धुमसिंह पुत्र मदनलाल वासी खराजपुर थाना कुंजपुरा को एक गाड़ी में 40 पेटी (480 बोतल) अवैध देशी शराब के साथ गिरफतार किया गया।
इस संबंध में प्रबंधक थाना इन्द्री निरीक्षक श्री भगवान ने कहा कि आरापी के खिलाफ थाना इन्द्री में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज लिया गया है और पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह अवैध शराब की इस खेप को लाडवा से लेकर आया था और उसे इस खेप को कुंजपुरा में पहुंचाना था। लेकिन उनकी टीम ने आरोपी के मनसुबों पर पानी फेरते हुए उसे काबू कर लिया व उसके कब्जे से उक्त अवैध देशी शराब की खेप बरामद की गई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिला पुलिस पूरी सजगता से कार्य कर रही है और भविष्य में भी इस प्रकार की अपराधीक गतिविधि को किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।