संजय गांधी स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

लाड़वा  (नरेश गर्ग): लाडवा के संजय गांधी विद्यालय में हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रबंधन के प्रधान पवन गर्ग ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हिंदी भारत की शान और पहचान है। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और विविधता का प्रतीक है। विद्यालय प्रबंधन के सचिव रविंद्र बंसल ने भी सभी को बधाई दी।
समारोह के मुख्यातिथि प्रधानाचार्य धर्मेंद्र खेड़ा ने सभी को हिंदी दिवस बधाई एवं शुभकामनाएं दी और हिंदी को विश्व की सर्वश्रेष्ठ व सर्वोपरि भाषा बताया । 14 सितंबर का दिन हमें हमारी मातृभाषा के महत्व को स्मरण कराता है और इसके प्रति हमारे कर्तव्यों की ओर प्रेरित करता है। हमें हिंदी के विकास और सम्मान में योगदान देना चाहिए।  विशिष्ट अतिथि सुशील दुआ ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों को हिंदी के शुद्ध उच्चारण एवं लेखन को अपनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि हिंदी विश्व की सरल व बोधगम्य भाषा है । । यह भारत ही नहीं विदेशों में भी एक बेहतरीन संपर्क भाषा है । यह भाषा केवल भारत में ही नहीं अमेरिका, रूस, यूक्रेन, मॉरीशस, नेपाल , फिजी, तिब्बत और पाकिस्तान में भी बोली जाती है । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुंदर नुक्कड़ नाटक, समूह गीत, एकल गीत, कविता वाचन, भाषण और स्लोगन वाचन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया । कक्षा चार के विद्यार्थियों ने ‘सबसे प्यारी सबसे न्यारी हिंदी हमारी’, गीत प्रस्तुत किया । कक्षा 5 के बच्चों ने ‘भारत मां की शान है हिंदी’ गीत प्रस्तुत किया । विद्यार्थियों ने हिंदी को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।  इस अवसर पर हिंदी विभाग की अध्यक्ष व वरिष्ठ हिंदी प्राध्यापिका पूनम शर्मा ने हिंदी के महत्व को परिलक्षित करते हुए भाषण प्रस्तुत किया । हिंदी की प्राध्यापिका हरजीत कौर ने हिंदी के सम्मान में सुंदर कविता प्रस्तुत की । इस अवसर पर हिंदी की अध्यापिका अंजना सिंगल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मंच संचालन किया। वहीं मौके पर राजबीर शर्मा, परमजीत कौर, कविता लालर, मोनिका जिंदल, सुनीता अरोड़ा, अनुराधा गुप्ता, अमन शर्मा, रणदीप कौर, राखी, अनीता शर्मा, राजेंद्र, शम्मी सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!