लाडवा, 8 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के सहारा इंटरनेशनल स्कूल में हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा 37वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दो खेलों का क्वॉड व इन-लाइन हुआ। जिसमें कि अलग-अलग आयु वर्ग के छात्र जैसे कैडेट, सब जूनियर, जूनियर और सीनियर लडक़े व लड़कियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों जिनमें कि कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, फरीदाबाद, सिरसा व गुडग़ांव आदि के चयनित खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता जो राजधानी चंडीगढ़ में 14 से 24 दिसंबर 2023 तक आयोजित होगी के लिए चयन किया गया।