बाबैन: कस्बा बाबैन में खेडा माड़ी पर विशाल भंडारे का आयोजन करवाया गया। जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे से पूर्व गोगा माड़ी पर हवन का आयोजन विश्वशांति व भाईचारे सुख समृद्धि की कामना के लिए किया गया। पडि़त बलिन्द्र शर्मा ने मंत्रो उच्चारण के साथ हवन यज्ञ करवाया। भंडारे के बारे में जानकारी देते हुए खेडा माड़ी कमेटी के प्रधान रामऋषि सैनी ने बताया कि गांव में पिछलें कई वर्षों से गांव की और से भंडारे का आयोजन होता आ रहा हैं। भंडारे के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की सुख शांति की कामना की जाती हैं। भंडारे में गंाव के लोग मिलजुलकर सहयोग किया हैं। इस मौके सरपंच संजीव गोल्डी, पूर्व सरपंच विश्वजीत बिदंल, जितेंद्र गर्ग, सलिन्द्र शर्मा, राम सिंह, रामकुमार सैनी, रामपाल सैनी, जयपाल पांचाल, अनिल शर्मा, ईश्वर सिंगला, राजेश सैनी, बंसी शर्मा, व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।