लाडवा 12 सितम्बर (नरेश गर्ग): गुरुवार को बीरे की चक्की के नजदीक श्री बाल गणेश सेवा मंडल द्वारा आयोजित श्री गणेश उत्सव में अर्ली स्टेप प्रीस्कूल के बच्चों ने जाकर भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना व आरती की।
स्कूल की प्राचार्य सोनिया गोयल ने बच्चों से कहा कि सभी देवताओं में सबसे पहले गणपति जी की पूजा की जाती है और हम सभी को गणपति जी की पूजा करनी चाहिए उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरे देश में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है और जगह-जगह भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाएं रखकर पूजा अर्चना की जा रही है। उसी कड़ी में गुरुवार को बीरे की चक्की के नजदीक रखी गणेश जी की प्रतिमा की स्कूल के बच्चों द्वारा आरती की गई और पूजा अर्चना की गई। वहीं बच्चों द्वारा लड्डू का भोग भी लगाया गया। वहीं मौके पर मंडल के सदस्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित था।