लाडवा, 8 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा-रादौर मार्ग पर स्थित ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की 12 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
स्कूल के खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने बताया कि कुरूक्षेत्र में महिला मोर्चा भाजपा की ओर से आयोजित महिला खिलाड़ी सम्मान सम्मेलन में ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की 12 खिलाडियों को सम्मानित किया गया। जो राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर किसी खेल में पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। सम्मानित होने वाली खिलाडियों में प्रियल बंचल, अर्चना, अक्षिता, ध्रुविका, शिवानी, मनक, मिली, गुरिन्द्र, भूमिका, वृतिका, रमनदीप व परनीत कौर शामिल है। स्कूल में पहुंचने पर इन सभी खिलाडियों का स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधक समिति की निदेशक रंजना गोयल ने कहा कि किसी भी खेल में शामिल होना और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना गर्व का विषय है जिसे बच्चों को निरंतर अपनी दिनचर्या में शामिल कर उस खेल पर और ज्यादा ध्यान देकर उसमें आगे बढऩा चाहिए।