कहा- कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि जीत सिर्फ दो कदम दूर
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन के आखिरी दिन पूजा चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किय। इस मौके पर उनके पति सांसद वरुण चौधरी व क्षेत्र के बहुत ही वरिष्ठ बुद्धिजीवी लाला दयाल चंद जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी के समर्थक कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, मुलाना परिवार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एसडीम ऑफिस पहुंचे जहां पूजा चौधरी ने अपना कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। ब्लूबर्ड पैलेस में आयोजित चुनावी जनसभा में उपस्थित भारी जनसमूह को देखकर गदगद हुए चौधरी फूलचंद मुलाना, सांसद वरुण चौधरी और पूजा चौधरी ने सभी का अभिवादन किया। पूजा चौधरी ने कहा कि मुलाना विधानसभा हमारा परिवार है और यहां का हर एक नागरिक हमारा पारिवारिक सदस्य है और हमारा परिवार मुझे जिताकर विधानसभा में भेजेगा ऐसा मेरा विश्वास है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि आप सब का प्यार और उत्साह देखकर लगता है कि हमारी जीत सिर्फ दो कदम की दूरी पर है। आज नामांकन भरकर हमने अपना एक कदम जीत की ओर चल दिया है जबकि दूसरा कदम आप लोगों ने 5 अक्टूबर को पंजे के निशान पर कांग्रेस को वोट देकर पूरा करना है। उसके बाद 8 अक्टूबर को प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन जाएगी।