करनाल विजय काम्बोज || पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम द्वारा थाना मधुबन में दर्ज मुकदमा नं0- 374 दिनांक 07.09.2024 धारा 240, 316(4) भा.न्या.सं. में कार्यवाही करते हुए मामले में दूसरे आरोपी….. राहुल पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव जोधनकलां, थाना इसराना, पानीपत हाल गांव राजाखेड़ी, पानीपत को दिनांक 10.09.2024 की शाम को खोतपूरा चंदोली नहर पूल के पास से गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस जांच में सामने आया कि मामले में गिरफतार दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं और इनके द्वारा योजनाबद्व तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया था।
इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मामले में पहले गिरफतार आरोपी….. सतपाल करनाल में एक फैक्ट्री में काम करता था और उसने मालिक का विश्वास हासिल कर रखा था, जिसपर मालिक उसे दूसरे स्थानों पर पैसे लेने व देने के लिए भी भेज देता था। दिनांक 07.09.2024 को फैक्ट्री मालिक ने उसे 06,00,000 लाख रूपये की पेमेंट देकर भेजा, जिसे देख उसके मन में लालच आ गया व उसने जल्द अमीर बनने के चक्कर में अपने भाई आरोपी….. राहुल के साथ योजना बनाकर उसे बसताड़ा टोल प्लाजा के पास बुलाया व रूपयों से भरा थैला और अपना फोन उसे दे दिया। इसके बाद झूठी सुचना फैलाई की उसके साथ लूट हुई है, जिस संबंध में थाना मधुबन में उक्त मामला दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार मामले की जांच की जिम्मेवारी उनकी टीम को सौंपी गई, जो उनकी टीम ने अपनी काबलीयत का परिचय देते हुए दिनांक 08.09.2024 को पहले आरोपी….. सतपाल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 80,000 रूपये बरामद किए गए थे और उसके बताए अनुसार उनकी टीम द्वारा मामले में कल उसके भाई आरोपी….. राहुल को गिरफतार किया व उससे पूछताछ के आधार पर उसके कब्जे से 04,50,000 नकद रूपयों का थैला व वारदात के समय प्रयोग किए गए दोनों मोबाईल फोन बरामद किए गए। मामले में बरामदगी के बाद आज उक्त आरोपी को भी अदालत के आदेशानुसार न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।