उम्मीदवार 12 सितंबर सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र करवा सकते है दाखिल।
इंद्री विजय काम्बोज ||एसडीएम एवं इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। नामांकन प्रक्रिया के तहत बुधवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से संजय कुमार व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से उम्मीदवार राज कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 12 सितंबर सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक भरे जा सकते हैं तथा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी,16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और 16 सितंबर को केवल आजाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी।
रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन के समय सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को नामांकन शुल्क के रूप में 10 हजार रुपये, वहीं अनुसूचित जाति श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार को 5 हजार रुपये नामांकन शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए जाने वाले हलफनामे में सभी कॉलम भरने होंगे।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही नामांकन स्थल की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाए जा सकते हैं।